Uttar Pradesh Weather News : उत्तर प्रदेश में मौसम पल-पल बदल रहा है. पिछले हफ्ते प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहा. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शनिवार और रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और हल्की बारिश का बौछारों से तापमान में गिरावट आई.
ADVERTISEMENT
यूपी में जारी रहेगा बारिश सिलसिला
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को पूरे उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना है. 26 सितंबर तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा. 27-28 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
इस हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के लखनऊ केन्द्र के मुताबिक मंगलवार यानि 26 सिंतबर को पूवी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर गरज और चमक के तेज हवाएं चलने की संभावना हैं. वहीं 27 सिंतबर यानि बुधवार को पूवी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक दो स्थानों पर गजर के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं इन दो दिनों के दौरना यूपी के अधिक्तर जिलों का अधिकत तापमान 35 डिर्ग्री सेसल्सयस और न्यूनतम तापमान 27 सर्ग्री सेसल्सयस के असपास रहने की संभावना है. हालांकि 25 से लेकर 30 सितंबर तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद नहीं है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की माने तो सोमवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी जिले में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र में तेज आंधी के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना जताई गई है.
ADVERTISEMENT