यूपी में अगले दो दिन गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने लखनऊ-कानपुर के लिए जारी किया ये अलर्ट

शिल्पी सेन

• 12:47 PM • 24 Apr 2023

UP Weather Update: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग काफी परेशान है. मौसम विभाग (IMD) ने चिलचिलाती…

वाराणसी से लेकर नोएडा तक, जानें कहां-कहां होगी बारिश? IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट

वाराणसी से लेकर नोएडा तक, जानें कहां-कहां होगी बारिश? IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट

follow google news

UP Weather Update: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग काफी परेशान है. मौसम विभाग (IMD) ने चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच राहत की खबर दी है. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में बताया है कि अगले दो दिनों में ( 24 से 25 अप्रैल) उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों वर्षा होने की संभावना है. पूर्वी यूपी के कई जिलों गरज चमक के साथ फुहारें पड़ने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के अधिकांश हिस्सों में इस सप्ताह लोग भीषण गर्मी से अगले पांच दिनों तक राहत की सांस लेंगे.

यह भी पढ़ें...
इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग ने यूपी में ज़्यादातर जगह पर हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. सेंट्रल यूपी में  लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, कन्नौज, फ़तेहपुर जैसे ज़िलों में तेज़ हवा चलने और बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ (western disturbances) और मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण(cyclonic circulation) की वजह से उत्तर प्रदेश में बारिश होगी.

गोरखपुर में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक गोरखपुर और आसपास के इलाकों में मौसम सुहाना बना रहेगा. क्षेत्रीय मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है. एक और कम दबाव का क्षेत्र (ट्रफ) भी बना हुआ है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ‘ट्रफ’ से आमतौर पर बादल छाए रहते हैं. इसके बाद बारिश होती है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाती है.गोरखपुर के कुछ हिस्सों में सोमवार को तेज हवा के बीच गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी तो कुछ जगहों पर पांच से 10 मिलीमीटर तक बारिश रिकार्ड की जा सकती है.

कानपुर में अचानक बदला मौसम

कानपुर में कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच सोमवार को अचानक भीषण तूफान के साथ जमकर बारिश शुरू हो गई. आंधी तूफान का आलम यह था किस शहर में दिन में ही अंधेरे जैसा माहौल हो गया. इस दौरान जमकर बारिश हुई. सड़कों का आलम यह था चलने वाले वाहनों को अंधेरे के चलते लाइटें जलाकर निकलना पड़ा. शहर में कई जगह पेड़ भी गिर गए.

    follow whatsapp