ADVERTISEMENT
यूपी में मानसून की विदाई हो चुकी है, अब प्रदेश में पोस्ट मानसून का असर दिखाई दे रहा है.
शुक्रवार से ही यूपी के कई जिलों में बारिश हो रही है, जिससे तापमान कम हो गया है.
पोस्ट मानसून में बारिश होने के कारण इस बार समय से पहले ठंड आ सकती है.
यूपी में बारिश के बीच लेटेस्ट सैटेलाइज इमेज में उत्तरी भारत में घने बादल छाए हुए दिखाई दे रहे हैं.
यूपी में अक्टूबर के पहले हफ्ते में हो रही बारिश की वजह पर मौसम विभाग ने एक बयान जारी किया है.
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह मानसून के बाद की बारिश है.
बयान के मुताबिक, यह पश्चिमी विक्षोभ की परस्पर क्रिया के कारण क्षेत्र में मानसून के बाद की बारिश है.
बयान में आगे कहा गया है, “यह निचले स्तर पर पूर्वी हवा के साथ गहरी ट्रफ के साथ मध्य और ऊपरी हवा में एक ट्रफ के रूप में स्थित है.”
मौसम विभाग के मुताबिक, 10 अक्टूबर तक NCR और यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है.
ADVERTISEMENT