ADVERTISEMENT
काशी अपना महापर्व देव दीपावली सोमवार को पूरे उत्साह के साथ मना रहा है.
देव दीपावली के मौके पर काशी के गंगा घाट को दुल्हन की तरह सजाई गई है.
सभी 84 घाटों को झालर और दीपकों से प्रज्वलित कर दिया गया है.
गंगा के अर्ध चंद्राकार घाटों की छटा देवलोक का अहसास करा रही है.
देखने वाले को महसूस हो रहा है कि गंगा तट पर देवलोक की छवि उतर आई है.
इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु काशी आए हैं.
विदेशी महिलाएं भी काशी के इस रंग में रंगी नजर आईं.
विदेशी महिलाओं ने भी दीप जलाए और देव दीपावली मनाई.
ADVERTISEMENT