UP News: हाथरस कांड के बाबा सूरजपाल जाटव उर्फ भोले बाबा आखिरकार 121 लोगों की मौत के बाद सामने आया. बाबा ने सत्संग में मची भगदड़ का आरोप एक बार फिर उपद्रवियों पर थोप दिया. बाबा ने कहा कि उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान बाबा ने अपने भक्तों से कहा कि वह सभी शासन और प्रशासन पर अपना भरोसा बनाए रखे.
ADVERTISEMENT
हाथरस कांड के बाद अब सामने आया बाबा
2 जुलाई को हाथरस में बाबा का सत्संग हुआ था, जिसमें भगदड़ मच गई थी. इसमें 121 लोगों की मौत हो गई थी. बता दें कि हादसे के फौरन बाद बाबा वहां से निकल गया था. इसी के बाद से बाबा का कही कुछ पता नहीं था. अब बाबा ने न्यूज एजेंसी ANI से बात की है.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बाबा ने कहा, हम 2 जुलाई की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं. प्रभु हमें इस दुख की घड़ी से उभरने की शक्ति दे. सभी शासन और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें. हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवकारी हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा.
बाबा ने आगे कहा, “मैंने अपने वकील ए.पी. सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें."
साल 2000 में बाबा के खिलाफ दर्ज हो चुका है ये केस
पुलिस सुत्रों के मुताबिक, साल 2000 में बाबा के ऊपर एक मृत लड़की को जिंदा करने की कोशिशों के लिए दो दिन तक उसे उसकी लाश को रखने और उसे पर झाड़ फूंक कर जिंदा करने की कोशिश का एक आरोप था. इस मामले में बाबा को जेल भी हुई थी. मगर अब वह केस खत्म हो चुका है. अभी तक इस बाबा के खिलाफ सिर्फ इसी एक केस के बारे में पता लगा है.
ADVERTISEMENT