Inspector Avinash Story: उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, अविनाश मिश्रा की जिंदगी पर आधारित एक वेब सीरीज बनी है, जिसका नाम ‘इंस्पेक्टर अविनाश‘ है. यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर रिलीज हो गई है. मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा इसमें इंस्पेक्टर अविनाश का रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं. ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ का डायरेक्शन नीरज पाठक ने किया है. सीरीज की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. इस बीच यूपी तक ने रियल लाइफ कॉप अविनाश मिश्रा से खास बातचीत की है. यूपी तक से बातचीत में अविनाश मिश्रा ने अपनी जिंदगी और पुलिस लाइफ के किस्सों में बारे में तफ्सील से बताया है.
ADVERTISEMENT
यूपी तक से बातचीत में अविनाश मिश्रा ने बताया कि उनके बेटे को लगा कि पिता ने अपने पुलिस करियर में जो जाबांजी की, उसका उन्हें श्रेय नहीं मिला. इसके लिए अविनाश मिश्रा के बेटे ने फाइनेटिक मीडिया नाम से एक प्रोडक्शन हॉउस खोला. अविनाश मिश्रा ने बताया कि उनके ऊपर बनने वाली वेब सीरीज में रणदीप हुड्डा उनका रोल निभा रहे हैं, इस बात से वह बेहद खुश हैं. क्योंकि रणदीप हुड्डा उनके पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं.
वहीं, बातचीत में अविनाश मिश्रा ने बताया कि एक बार उन्होंने दिल्ली में खूंखार गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी का एनकाउंटर कर दिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम में शामिल सभी ने मान लिया था कि मुन्ना और उसके साथी की मौत हो गई है, इसलिए उसे मोर्चरी ले जाया गया था. मगर में पता नहीं क्या हुआ कि मुन्ना जिंदा हो गया. अविनाश मिश्रा के अनुसार, इस प्रकरण के चलते उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस हुई थी.
बातचीत में मिश्रा ने बताया कि 90 के दशक के दुर्दांत गैंगस्टर श्री प्रकाश शुक्ला से उनका दूर से 2 से 3 बार सामना हुआ था. मगर कभी नजदीकी आमना सामना नहीं हुआ. वहीं, इस दौरान अविनाश मिश्रा ने डी-कंपनी से जुड़े भी कई किस्से साझा किए.
आपको बता दें कि अभी इस वेब सीरीज के 3 ही एपिसोड रिलीज हुए हैं, जिसमें रणदीप अपने कैरेक्टर अविनाश मिश्रा के रोल में एकदम फिट बैठते नजर आ रहे हैं. अभी इसके और भी एपिसोड्स आने बाकी हैं. प्लेटफॉर्म ने पहले दो एपिसोड की स्ट्रीमिंग मुफ्त रखी है.
ADVERTISEMENT