Shaista Parveen News: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी, 50 हजार रुपये की इनामी, यूपी की लेडी डॉन और माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फिर एक बार सुर्खियों में है. अब ऐसी खबर है कि शाइस्ता बेटे दिनों प्रयागराज के हटवा गांव पहुंची थी, जिसके चलते फिर एक बार पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पुलिस की पकड़ से बाहर है. शाइस्ता और उसकी देवरानी जैनब फातिमा की तलाश में देर रात एक बजे से लेकर गुरुवार सुबह पांच बजे तक प्रयागराज के कई इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
ADVERTISEMENT
कौन है लेडी डॉन शाइस्ता
गौरतलब है कि वकील उमेश पाल की हत्या के बाद से ही शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहे हैं. गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक है खास गुर्गा बताया जाता है. यूपी पुलिस ने इन दोनों पर ही इनाम घोषित किया है. जहां शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम है. वहीं बमबाज गुड्डू मुस्लिम और साबिर पांच लाख के इनामी हैं. मगर पुलिस अबतक इन दोनों का पता नहीं लगा पाई है. बता दें कि बदमाशों ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी 2023 को गोलीबारी कर दी थी.
उमेश पाल गाड़ी से निकलकर जब अपने घर की ओर भागे, तब बदमाशों ने उनको निशाना बनाकर बम भी फेंके थे. इस हमले में गंभीर रूप से घायल उमेश पाल और उनके दो गनर को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए तत्काल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई थी. इसी घटना के बाद से शाइस्ता और जैनब फरार हैं. जैनब माफिया अतीक के छोटे भाई अशरफ की पत्नी है.
शाइस्ता और जैनब की तलाश
बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फरार हैं. इन्हीं दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. यूपी के प्रयागराज पुलिस को ये इनपुट मिला था कि शाइस्ता और जैनब प्रयागराज में हैं. इसी सूचना के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अतीक के करीबियों और शाइस्ता के अपने घर चकिया और हटवा में एक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन
ADVERTISEMENT