Lucknow news Hindi: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को यहां पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कुप्रबंधन पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अधिकारियों और विधायकों को समुचित व्यवस्था नहीं कर पाने और लापरवाही के लिए फटकार लगाई. यह कार्यक्रम खैराबाद क्षेत्र में आर्मी लैंड पर आयोजित किया गया था. पटेल को यह कहते हुए सुना गया कि ‘‘अगर मुझे इस तरह की व्यवस्था के बारे में पता होता, तो मैं कभी सीतापुर नहीं आती. पौधे लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे बड़े पौधों को संभालने के लिए बहुत छोटे हैं, यह ठीक नहीं है.’’
ADVERTISEMENT
उन्होंने अभियान में शामिल प्रतिभागियों और शिक्षकों की भी आलोचना की कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझने की बजाय सेल्फी लेने में अधिक रुचि रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं डेढ़ घंटे की यात्रा करके सीतापुर आई हूं. अगर मुझे (व्यवस्थाओं के बारे में) पता होता, तो मैं यहां कभी नहीं आती.’’
राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें सही तरीके से पौधे लगाने के तरीके के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और वन विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है कि कार्यक्रम ठीक से आयोजित हो.
इस पूरे मामले की वीडियो रिपोर्ट यहां नीचे देखी जा सकती है.
ADVERTISEMENT