अलीगढ़ नगर निगम ने अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ करने का एक प्रस्ताव पारित किया है. अलीगढ़ नगर निगम बोर्ड के अधिवेशन में अलीगढ़ शहर का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया, जिसको अब शासन को भेजने की तैयारी चल रही है. यह प्रस्ताव भाजपा के पार्षद संजय पंडित के सुझाव पर पेश किया गया था. इस अधिवेशन में बजट, जल मूल्य, सीवर शुल्क सहित कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी रखे गए थे, लेकिन वह पास नहीं हो पाए. कुछ पार्षदों ने अपनी समस्याओं को लेकर नारेबाजी भी की.
ADVERTISEMENT
सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे शुरू हुआ यह अधिवेशन रात 10:30 बजे तक चला. अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव जिला पंचायत की बोर्ड मीटिंग में भी पूर्व में पास हो चुका है और वह भी शासन को जा चुका है, लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई शासन की तरफ से नहीं की गई है. अब यह प्रस्ताव नगर निगम की तरफ से पास हुआ है और अब शासन को भेजा जा रहा है.
अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने बताया कि कल (सोमवार) हमारे सदन की बैठक में एक माननीय पार्षद संजय शर्मा द्वारा एक सुझाव अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखा जाए, वह रखा गया जो पूरे मीटिंग के प्रपत्रों में दर्ज करा कर वह प्रस्ताव और अन्य सुझाव को मीटिंग में दर्ज करा कर नगर निगम द्वारा शासन में भेजे गए हैं. जो प्रस्ताव और सुझाव कल अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखा जाए वह नगर निगम मीटिंग में दर्ज कराकर आगे शासन में अप्रूवल करके उसको भेजा गया है.
उन्होंने आगे बताया,
“बहुत सालों से यह मांग चलती आ रही है कि इस जगह का नाम अलीगढ़ से हरिगढ़ करा जाए, तो अलीगढ़ की जनता की मांग है कि इस जगह का नाम हरिगढ़ जितनी जल्दी हो सके किया जाए. प्रभु से बढ़िया नाम क्या हो सकता है. मैं यह चाहूंगा कि शासन को इसको संज्ञान में लेते हुए अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ जल्द से जल्द किया जाए.”
अलीगढ़ का नाम बदलने की कवायद इससे पहले भी हो चुकी है. तब जिला पंचायत ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव पारित किया था.
इसी साल 21 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित हिन्दू गौरव दिवस कार्यक्रम के लिये अलीगढ़ आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष कुछ वरिष्ठ मंत्रियों ने यह मुद्दा रखा था.
ADVERTISEMENT