ADVERTISEMENT
आपने मशहूर अभिनेता सलमान खान के कई फैन देखें होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फैन से मिलवाएंगे जिन्हें आप नहीं जानते होंगे.
मुरादाबाद में युसूफ नामक शख्स शादी इसलिए नहीं कर रहा क्योंकि उसे अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) से मिलना है.
सलमान के इस जबरा फैन का कहना है कि वह तब तक शादी नहीं करेगा जब तक वह सलमान खान से नहीं मिल लेता.
युसूफ ने सलमान खान के लिए एक डायरी भी बना रखी है, जिसमें वह रोज सलमान खान के लिए लिखता है.
उसने अपनी हथेली पर टैटू भी बनवा रखा है, जिसपर लिखा है कि ‘सलमान खान I LOVE YOU’.
सलमान के इस फैन ने अपनी वॉट्सऐप डीपी पर भी सलमान खान की फोटो लगा रखी है.
बताया जाता है कि युसूफ ने सलमान खान की कई फिल्में तो 100-100 बार देखी हैं.
ADVERTISEMENT