मैनपुरी : जब अचानक बच्चा अपनी नानी को बीवी और मामा को कहने लगा बेटा इधर आओ, देखें

यूपी तक

18 Jun 2023 (अपडेटेड: 18 Jun 2023, 10:52 AM)

Viral : जब अचानक बच्चा अपनी नानी को बीवी और मामा को कहने लगा बेटा इधर आओ..

follow google news

यह भी पढ़ें...

Uttar Prdadesh News: ‘पुनर्जन्म’ इसको लेकर सभी के अपने-अपने दावे हैं. कोई पुनर्जन्म में विश्वास करता है तो कोई पुनर्जन्म में विश्वास नहीं करता. कुछ धर्म पुनर्जन्म को मानते हैं तो कुछ इसको नहीं मानते. मगर हमेशा से ऐसे लोग सामने आते रहे हैं, जो अपने पुनर्जन्म के बारे में जानकारी होने का दावा कर डालते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से.

दरअसल मैनपुरी में एक 8 साल का बच्चा, अपनी ही नानी को अपनी पत्नी बता रहा है. उसका कहना है कि उसकी नानी पुनर्जन्म में उसकी पत्नी थी.

(खबर की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखें.)

    follow whatsapp