Samajwadi Party : सपा के इस बड़के नेता ने साफ कहा ‘नहीं कह सकता वंदे मातरम’..वजह भी बताई आखिर क्यों?

यूपी तक

• 04:30 PM • 19 Jul 2023

Samajwadi Party : सपा के इस बड़के नेता ने साफ कहा ‘नहीं कह सकता वंदे मातरम’..वजह भी बताई आखिर क्यों?

follow google news

यह भी पढ़ें...

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अबू आसिम आजमी जो लगातार विरोधियों को लेकर अक्सर सियासी हमले बोलते रहते हैं उनके एक नए बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रखी है..दरअसल अबू आजमी सदन में राम नवमी पर औरंगाबाद में हुई हिंसा की बात कर रहे थे जिस दौरान उन्होनें साफ तौर पर कहा कि हमें इस्लाम सिखाता है की सर उसी के आगे झुकाओ जिसने ये सारा जहान बनाया। मेरे मज़हब के मुताबिक अगर मैं वंदे मातरम नहीं बोल सकता हूँ.. जिसका वीडियो भी अबू आजमी ने ट्वीट किया और एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा..

    follow whatsapp