Agra Viral : दारोगा का रात में लड़की के घर घुसना बना जी का जंजाल..गांववालों ने कर डाला ये हाल!

यूपी तक

• 08:39 AM • 18 Sep 2023

आधी रात में ऐसी ड्यूटी करने निकल पड़े कि लोगों ने मार मार के भूत बना दिया..मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है जहां एक बार फिर से खाकी शर्मसार हुई है और ऐसी शर्मसार हुई कि पुलिस भी समझ न पा रही है

follow google news

यह भी पढ़ें...

आधी रात में ऐसी ड्यूटी करने निकल पड़े कि लोगों ने मार मार के भूत बना दिया..मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है जहां एक बार फिर से खाकी शर्मसार हुई है और ऐसी शर्मसार हुई कि पुलिस भी समझ न पा रही है कि इज्जत बचाएं तो कैसे बचाएं..दरअसल यहां एक दारोगा को अय्याशी करना इस कदर भारी पड़ा कि गांवावालों के सामने इज्जत तो गई ही..

In the middle of the night, he set out to do his duty in such a way that people beat him up and turned him into a ghost.. The case is from Agra, Uttar Pradesh, where once again Khaki has been embarrassed and has become so embarrassed that even the police is not able to understand whether to save respect or not. So how to save…Actually, the debauchery of a police inspector here proved so costly that he lost respect among the villagers.

    follow whatsapp