Akhilesh Yadav : अखिलेश ने बता दिया कि महागठबंधन में सिर्फ उन्ही की चलेगी?

यूपी तक

• 07:00 AM • 24 Sep 2023

Akhilesh Yadav : अखिलेश ने बता दिया कि महागठबंधन में सिर्फ उन्ही की चलेगी?

follow google news

यह भी पढ़ें...

2024 के लोकसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं हैं. ऐसे में तमाम पार्टियां पूरे जोर शोर के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं.. यूपी के घोसी में हुए उपचुनाव को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लिटमस टेस्ट के तौर पर माना जा रहा था. हालांकि घोसी में सपा के जीतने के काफी दिन बाद अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने इस मुद्दे पर खुलकर बात की.. वहीं इस बातचीत के दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन में सपा की स्थिति को लेकर जो कहा, उसे सुनकर पूरा हॉल तालियों से गूंज गया..

The 2024 Lok Sabha elections are not far away. In such a situation, all the parties are ready to enter the fray with full force. The by-election held in Ghosi of UP was being considered as a litmus test for the upcoming Lok Sabha elections. However, many days after SP’s victory in Ghosi, Akhilesh Yadav spoke openly on this issue in front of the media. During this conversation, the entire hall echoed with applause after hearing what he said about SP’s position in the India alliance. .

    follow whatsapp