Yogi Adityanath Happy Birthday: 5 जून को आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 51वां जन्मदिन है. जहां तमाम लोग योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं ऐसे में सूबे के मुख्य विपक्षी और कद्दावर नेताओं पर सुबह से सबकी निगाहें टिकी हुईं थीं. लेकिन दिन होते होते प्रदेश के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी. जहां पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं तथा उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना. वहीं जब मायावती ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री योगी को बधाई दी तो उसके बाद सपा अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने भी ट्विटर के माध्यम से अलग अंदाज़ में कहा कि विशिंग योगी जी अ वेरी हैप्पी बर्थडे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT