अलीगढ़ में साली के चक्कर में पिट गया जीजा, वीडियो हो गया वायरल

यूपी तक

13 Jun 2023 (अपडेटेड: 13 Jun 2023, 02:29 PM)

Aligarh Viral Video: वाह वाह वाह! क्या नजारा है, कोई अखाड़ा नहीं मेन रोड है. रोड उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की. जहां एक लड़की स्कूटी पर अपनी भाभी के साथ जा रही होती है.

follow google news

Aligarh News: वाह वाह वाह! क्या नजारा है, कोई अखाड़ा नहीं मेन रोड है. रोड उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh Viral Video) की. जहां एक लड़की स्कूटी पर अपनी भाभी के साथ जा रही होती है. तभी दो लोग आकर उसे टक्कर मार देते हैं. अब ऐसे में इंसान क्या करेगा,जाहिर सी बात है विरोध. यही यहां भी हुआ,लड़की का जीजा आया विरोध करने और दोनों बाइक सवारों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. महिला ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ भी अभद्रता शुरू कर दी. रोड पर भयानक जाम लग गया और ये पूरा मामला किसी ने अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस पहुंची और मारपीट कर रहे दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि ये पूरा मामला अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामघाट रोड का बताया जा रहा है.जहां ये WWE की पूरी फाइट वहां मौजूद लोगों ने देखी भी और अपने अपने फोन में कैद कर के दुनिया को दिखाई भी. शिकायतकर्ता प्रिया की तरफ से बताया गया कि कैसे बाइक सवार दोनों लड़कों की टक्कर से वो गिर गईं और बाद में कैसे मार-पिटाई जूता चप्पल दनादन शुरू हो गई.

खबर की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को क्लिक कर देखें.

 

    follow whatsapp