Ashish Patel : एक्सीडेंट के बाद ऐसी हालत है मंत्री आशीष पटेल की…

यूपी तक

• 03:51 PM • 27 Sep 2023

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के काफिले के साथ हादसा होने की खबर तो हमने आपको बताई ही लेकिन सबसे बड़ी बात ये थी कि क्या आशीष पटेल इस हादसे में सुरक्षित हैं.

follow google news

यह भी पढ़ें...

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के काफिले के साथ हादसा होने की खबर तो हमने आपको बताई ही लेकिन सबसे बड़ी बात ये थी कि क्या आशीष पटेल इस हादसे में सुरक्षित हैं. और जब उन्हें हाथ, पैर और सीने में चोट आई तो अब क्या कुछ स्थिति है…

तो अब ये बात साफ हो गई है कि हादसे के बाद जब आशीष पटेल को मिर्जापुर के मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया तब वे चलने की स्थिति में नहीं थी. अस्पताल प्रशासन पहले तो आशीष पटेल का एक्स रे किया उसके बाद जानकारी दी कि कैबिनेट मंत्री को किसी भी प्रकार का कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ है. हां माशपेशियों में जरूर चोट है

We already told you about the accident with the convoy of Cabinet Minister Ashish Patel, but the biggest thing was whether Ashish Patel is safe in this accident. And when he got injured in his hands, legs and chest, what is the situation now So now it has become clear that after the accident, when Ashish Patel was brought to the Trauma Center of Medical College, Mirzapur, she was not in a position to walk. The hospital administration first did an X-ray of Ashish Patel and then informed that the cabinet minister has not suffered any kind of fracture. yes there is definitely a muscle injury.

    follow whatsapp