ADVERTISEMENT
सोमवार को शाम होते होते फिर एक बार रामेश्वर जी की तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. लेकिन इस बार रामेश्वर तस्वीरों में अकेले नहीं ते रामेश्वर के साथ राहुल गांधी थे. तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जहां पहले तो रामेश्वर ने राहुल गांधी के साथ खाना खाया तो वहीं दूसरी तरफ वे राहुल गांधी से बात करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में राहुल गांधी और रामेश्वर साथ में खड़े दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इस पूरी कहानी की शुरूआत एक न्यूज रिपोर्ट से होती है जब दि लल्लन टॉप के रिपोर्टर भानु कुमार झां टमाटर की महंगाई को लेकर आजादपुर मंडी में लोगों से बातकरते हैं. वहां उन्हें टमाटर ले जाते हुए रामेश्वर दिखाई देते हैं. और दर्द से छलछलाती उनकी आंखें पूरे देश के लोगों की आंखें भी नम कर देती हैं… इतना ही नहीं रामेश्वर की वो वीडियो वायरल होने के बाद राहुल गांधी तड़के आज़ादपुर मेंडी पहुंचे थे. और रामेश्वर के साथ राहुल गांधी ये तस्वीरें फिर एक बार पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
ADVERTISEMENT