बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अब धरना दे रहे पहलवानों पर ही लगा दिया इतना बड़ा आरोप., ‘मेरे पास सबूत है..’

यूपी तक

• 06:15 AM • 29 Apr 2023

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अब धरना दे रहे पहलवानों पर ही लगा दिया इतना बड़ा आरोप., ‘मेरे पास सबूत है..’

follow google news

बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के जाने माने पहलवान लगातार धरना दे रहे हैं. एक तरफ पहलवानों से बृजभूषण के खिलाड़ गंभीर आरोप लगाए तो वहीं अब बृजभूषण सिंह ने भी पहलवानों पर गंभीर आरोप लगा दिए. बृजभूषण शरण सिंह का दावा है कि उनके पास पहलवानों के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत है. बृजभूषण शरण सिंह का दावा है कि उनके पास एक प्रदर्शन कर रहे एक खिलाड़ी की ऑडियो क्लिप है जिसमें वो एक और लड़की का इंतजाम करने की बात कह रहा है.

यह भी पढ़ें...

Famous wrestlers of the country are continuously protesting against BJP MP and Wrestling Federation President Brij Bhushan Sharan Singh. On the one hand, Brij Bhushan’s players made serious allegations against the wrestlers, while on the other hand, Brij Bhushan Singh also made serious allegations against the wrestlers. Brij Bhushan Sharan Singh claims that he has the biggest evidence against the wrestlers. Brijbhushan Sharan Singh claims that he has an audio clip of a player performing a performance in which he is talking about arranging another girl.

    follow whatsapp