तो आज़म खान को लेकर बवाल कटा हुआ है,,एक ओर समाजवादी पार्टी और आज़म के समर्थक झंडा बुलंद कर रहे हैं,,तो दूसरी ओर अब बीजेपी के दिग्गज भी मानो आज़म खान के समर्थम में उतर रहे हैं..चौंकिए मत आज़म के समर्थन में ये आवाज उठी है खुद सीएम योगी आदित्यनाथ के अपने गोरखपुर से,,जी गोरखपुर के वो नेता जिन्हें अपनी विधानसभा सीट सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए 2022 विधानसभा में छोड़नी पड़ी थी,,हालांकि बाद में उन्हें राज्यसभा भेजा गया..हम आप बात कर रहे हैं राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल की,जिन्होंने एक ट्वीट किया तो कई सवाल उठ गए.,पहले राधा मोहन दास का ये ट्वीट देखिए-अपने इस ट्वीट में वो आजम खान की हेट स्पीच में बरी होने वाली एक खबर को शेयर करते हुए लिखते हैं कि चिकित्सक गलत इलाज कर दे तो उसे दण्डित किया जाता है..हमारे समझ में नहीं आता है कि न्यायिक निर्णयों के कारण जब लोगों को गलत सजा और स्थाई दण्ड मिल जाता है तो मा न्यायाधीश की जिम्मेदारी क्यों नहीं तय होती है?न्यायिक व्यवस्था में इसके लिए प्राविधान होना जरूरी है..अब राधा मोहन दास के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जाने लगे हैं,.
ADVERTISEMENT
BJP MP Radha Mohan Das Agarwal on azam khan
ADVERTISEMENT