Brijesh Pathak on Mayawati: मायावती के बयान से दौड़ गयी BJP में ख़ुशी की लहर?

यूपी तक

• 08:00 AM • 23 Jun 2023

Brijesh Pathak on Mayawati: मायावती के बयान से दौड़ गयी BJP में ख़ुशी की लहर?

follow google news

यह भी पढ़ें...

आज पटना में देश के अलग-अलग विपक्षी दलों की महा मीटिंग है जिसमें देश के 15 विपक्षी दल शामिल हो रहे हैं. इस महा मीटिंग में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का फैसला होगा. इस बैठक से यूपी की बड़ी पार्टी बसपा ने किनारा कर लिया है. कल मायावती ने विपक्षी दलों की इस मीटिंग पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था जिस पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कहना है कि बहन जी मायावती ठीक कह रही हैं..

    follow whatsapp