Yogi Adityanath News:सीएम योगी ने दिया ऐसा बयान जिस पर विपक्ष हो रहा आग बबूला!

यूपी तक

26 Jun 2023 (अपडेटेड: 26 Jun 2023, 01:13 PM)

Yogi Adityanath News:सीएम योगी ने दिया ऐसा बयान जिस पर विपक्ष हो रहा आग बबूला!

follow google news

यह भी पढ़ें...

24 के चुनाव से पहले एक बार फिर वो मुद्दा गरमा गया है..जिस पर यूपी में जब-जब बहस हुई,,देश की सियासत में भी मानो उबाल आ गया..वो मुद्दा फिर से उबाल मार रहा है..सीएम योगी के एक बयान से..नोएडा पहुंचे सीएम योगी ने इस मुद्दे पर जो बोला तो विरोधी उनका घेराव करने लगे..तुष्टीकरण की सियासत का,एक खास तबके के लिए नफरत का इल्जाम लगाने लगे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं धर्मांतरण की जिस पर सीएम योगी के बयान से मानो बवाल मच गया है. 

    follow whatsapp