कानपुर मेट्रो ट्रायल रन के लिए रवाना, CM योगी ने दिखाई हरी झंडी, जानें डिटेल्स

यूपी तक

• 05:38 AM • 10 Nov 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार, 10 नवंबर को कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन (आईआईटी कानपुर-मोतीझील) में मेट्रो ट्रेन को ट्रायल…

follow google news

जानिए कानपुर मेट्रो की खूबियां

डबल टी-गर्डर: कानपुर मेट्रो देश की पहली ऐसी मेट्रो परियोजना है, जहां पर एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों के कॉनकोर्स के बेस के निर्माण के लिए डबल टी-गर्डर्स का उपयोग किया गया है. डबल टी-गर्डर्स की मदद से प्राथमिक सेक्शन के सभी 9 मेट्रो स्टेशनों के कॉनकोर्स का बेस सिर्फ 7 महीने और 17 दिन में बनकर तैयार हुआ है.

यह भी पढ़ें...
  • ट्विन पियर कैप: देश में पहली बार कानपुर मेट्रो परियोजना में ऑटोमैटिक कोच वॉश प्लांट को आधार देने के लिए पोर्टल के स्थान पर ट्विन पियर कैप का नवाचार किया गया है. इसकी मदद से सड़क पर वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए जगह की बचत हुई है.

  • ISO प्रमाणित है कानपुर मेट्रो: कानपुर मेट्रो के प्राथमिक सेक्शन को पर्यावरण प्रबंधन के लिए ISO 14001 और सुरक्षा प्रबंधन के लिए ISO 45001 प्रमाणपत्र मिल चुके हैं.

  • अब गोरखपुर में मेट्रो! जानें प्लान, शहर में कितने होंगे स्टेशन, कौन-कौन से हिस्से जुड़ेंगे

      follow whatsapp