क्या काशी में कांग्रेस ने अजान से किया तुष्टीकरण? संबित पात्रा के ट्वीट का पूरा सच जानिए

यूपी तक

• 02:06 PM • 15 Oct 2021

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने, 10 अक्टूबर को वाराणसी में हुई कांग्रेस की ‘किसान न्याय रैली’ से जुड़ा एक वीडियो…

follow google news

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने, 10 अक्टूबर को वाराणसी में हुई कांग्रेस की ‘किसान न्याय रैली’ से जुड़ा एक वीडियो एक ट्विस्ट के साथ ट्वीट किया है, जो काफी चर्चा में है. हम आपको इस पूरे मामले की सच्चाई बताएंगे, लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि पात्रा की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में क्या दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, संबित पात्रा ने 14 अक्टूबर को एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसके दो हिस्से हैं. पहले हिस्से में दिख रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई बड़े नेता मंच पर खड़े हैं और बैकग्राउंड में अजान चल रही है. इसके बाद पात्रा के वीडियो के दूसरे हिस्से में एक शख्स का बयान दिखाया गया है, जिसमें वह कहता है, ”वही कांग्रेस जो… ब्राह्मण हितैषी बन रही है, वही आज अपने मंच से जो है कि अजान करवाती है, क्या वो ब्राह्मणों की रक्षा करेगी? जो अपने हिंदू की रक्षा नहीं कर रही है, वो अजान मंच से करवा रही है.” वीडियो के दूसरे हिस्से में ही एक और शख्स कह रहा है, ”आप विश्वनाथ जी जाते हैं, दुर्गा जी जाते हैं, संकटमोचन जाते हैं, दर्शन करते हैं और फिर आवाज निकालते हैं अजान की मंच से, ये स्वीकार्य नहीं है.”

वीडियो ट्वीट करते हुए पात्रा ने लिखा है, ”तो प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस ने… तुष्टीकरण के लिए अपनी वाराणसी रैली में ये किया”

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मामला वैसा ही था, जैसा पात्रा की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में दिखाया जा रहा है, या फिर पूरा सच कुछ और है? चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब पूरे तथ्यों के साथ देते हैं.

कांग्रेस की ‘किसान न्याय रैली’ 10 अक्टूबर को वाराणसी के रोहनियां में हुई थी. इस रैली को कवर करने के लिए वहां हमारे वरिष्ठ सहयोगी कुमार अभिषेक भी मौजूद थे. उन्होंने इस मामले पर बताया कि रैली से पहले पंडितों ने मंत्रोच्चार किया, फिर अजान पढ़ी गई, गुरबाणी भी हुई, ये सब मुख्य मंच के बगल में बने एक छोटे से मंच से हुआ और कांग्रेस के सभी नेता इन धार्मिक पाठों में खड़े रहे.

इस तथ्य को कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मौजूद ‘किसान न्याय रैली’ के पूरे वीडियो में भी देखा जा सकता है. जिसका टाइटल है- ”LIVE: Smt Priyanka Gandhi addresses Kisan Nyay Rally in Varanasi, Uttar Pradesh”

    follow whatsapp