विश्वविद्यालयों में बढ़ी फीस पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने किया CM योगी पर तंज

यूपी तक

• 12:17 PM • 18 Oct 2022

उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालयों में बढ़ी फीस पर कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने राज्य के…

follow google news

उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालयों में बढ़ी फीस पर कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा कि प्रदेश को ऐसे लोग चला रहे हैं, जिन्होंने कभी गृहस्थ जीवन तक नहीं देखा है. इतना ही नहीं सुरजेवाला ने यहां तक कहा कि जिनके बच्चे नहीं हैं वह बच्चों की फीस देने की तकलीफ क्या समझेंगे? उन्होंने आगे बताया कि यही वजह है कि भाजपा सरकार निजीकरण की तरफ शिक्षा को ले जा रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा,

“भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की आवाज प्रियंका गांधी के नेतृत्व में और एनएसयूआई के साथियों के द्वारा लगातार फीस वृद्धि का मुद्दा उठाया जाएगा. जहां हम सबको सामने होने की आवश्यकता होगी वहां हम सभी शामिल भी होंगे. लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार को यह फीस वृद्धि वापस लेनी चाहिए.”

रणदीप सिंह सुरजेवाला

सुरजेवाला ने फिर से सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बतौर मुख्यमंत्री यह दायित्व है कि भले ही आपने गृहस्थ जीवन नहीं जिया है, लेकिन दूसरों के बच्चों की तकलीफ को भी समझें.

दरअसल, रणदीप सिंह सुरजेवाला मंगलवार को वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट में 22 साल पुराने एक मामले में पेशी पर पहुंचे थे और इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 31 अक्टूबर को नियत की गई है. सुरजेवाला के वकील की तरफ से आज कोर्ट में सुरजेवाला के डिस्चार्ज एप्लीकेशन का आवेदन दिया गया है, क्योंकि अभी सुरजेवाला पर आरोप तय होना बाकी है.

वाराणसी कैंट थाने में अपने खिलाफ दर्ज 22 साल पुराने मुकदमे पर सुरजेवाला ने कहा कि उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर 22 साल पहले वाराणसी में एक आंदोलन किया गया था. बुनकरो की समस्याओं, संवासिनी कांड और 300% तक बढ़ी फीस के खिलाफ 22 साल पहले आंदोलन किया गया था. अब बीजेपी ने उस मुकदमे को रिवाइव करके वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट में लगा दिया है. यह पूरा मुकदमा बोगस है और इसे कोर्ट में साबित किया जाएगा, क्योंकि न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला का पूरा इंटरव्यू देखने के लिए खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Varanasi Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए लखनऊ में पड़े वोट, यूपी किसके साथ? खड़गे या थरूर, परिणाम 19 को

    follow whatsapp