Dara Singh Chauhan : सपा के लिए दारा सिंह चौहान ने खड़ी कर दी बड़ी मुसीबत..कैसे बचेगी सपा?

यूपी तक

• 07:00 AM • 16 Aug 2023

उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है..

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. घोसी उपचुनाव के लिए BJP के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान बुधवार को नामांकन करेंगे.नामांकन के साथ घोसी में की जाएगी एक जनसभा रैली….

Voting will be held for the by-election on September 5 on the Ghosi assembly seat in Mau district in Uttar Pradesh. The process of enrollment for this has started. BJP candidate Dara Singh Chauhan will file his nomination for the Ghosi by-election on Wednesday. A public rally will be held in Ghosi along with the nomination….

    follow whatsapp