Deoria Hatyakand : ऐसा इस शख्स ने क्या कहा कि फूट-फूटकर रोने लग गया देवेश?

यूपी तक

• 06:00 AM • 08 Oct 2023

Deoria Hatyakand : ऐसा इस शख्स ने क्या कहा कि फूट-फूटकर रोने लग गया देवेश?

follow google news

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि यहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उसके बाद इसी रंजिश के चलते सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी किरण, बेटी सलोनी और नंदिनी और बेटे गांधी की हत्या कर दी गई. जिसके बाद से ही लगातार सत्यप्रकाश दुबे के बेटे देवेश से मिलने आने का बड़े-बड़े नेताओं और लोगों का सिलसिला जारी है. इसी बीच देवेश से मिलने करणी सेना के लोग पहुंचे जिन्होनें देवेश के बचे हुए परिवार को 5 करोड़ रुपए, नौकरी और आजीवन सुरक्षा देने की मांग उठाई.

Let us tell you that here former District Panchayat member Prem Yadav was allegedly beaten to death by people from Satya Prakash Dubey’s side. After that, due to this rivalry, Satyaprakash Dubey, his wife Kiran, daughters Saloni and Nandini and son Gandhi were murdered. Since then, the process of big leaders and people coming to meet Satyaprakash Dubey’s son Devesh is continuing.Meanwhile, people of Karni Sena came to meet Devesh and raised the demand of giving Rs 5 crore, job and lifelong security to Devesh’s remaining family.

    follow whatsapp