ADVERTISEMENT
गजब बेइज्जती है यार..कहां विधायक जी बड़ी-बड़ी स्पीच तैयार कर के गेस्ट हाउस पहुंचे होंगे.. ये सोचकर कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे हुए हैं..अब तो तारीफों के कसीदे पढ़ डालेंगे..तारीफें ऐसी करेंगे कि खुद पीएम साहब सम्मानित करने के लिए बुला लेंगे लेकिन गेस्ट हाउस पहुंचते ही सारे सपने हवा में उड़ गए.. दरअसल उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते ओवरलोड की समस्या से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है जगह जगह फाल्ट होने से लोग परेशान है.
इसी बीच देवरिया में बीजेपी विधायक सुरेंद्र चौरसिया केन्द्र सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे लेकिन वहां का नजारा देखकर पसीने ही छूट गए होंगे..लाजमी भी था..क्योंकि जहां बीजेपी विधायक को मीडिया के सामने सरकार का बखान करना था वहीं की बत्ती गुल मिली.. जी हां..अब बताइए..क्या ही बीती होगी विधायक जी पर..पत्रकार तो गर्मी में बैठे ही थे विधायक जी को भी इस समस्या का सामना करना पड़ा..तारीफ करें भी तो करें कैसे.. वो भड़क गए..और विधायक जी के सख्त तेवर के चलते कुछ देर बाद डीजल मंगवाकर जनरेटर चलवाया गया.
ADVERTISEMENT