अब्बू लौट आएंगे... मुख्तार अंसारी के मासूम पोते का भावुक कर देना वाला वीडियो, अब्बास के सामने ये हुआ

विनय कुमार सिंह

12 Apr 2024 (अपडेटेड: 12 Apr 2024, 11:15 AM)

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद दसवें दिन बुधवार को फातिहा पढ़ी गई. इसमें उनका बेटा और मऊ विधायक अब्बास अंसारी भी सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेकर शामिल हुए.

follow google news

Abbas Ansari News: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद दसवें दिन बुधवार को फातिहा पढ़ी गई. इसमें उनका बेटा और मऊ विधायक अब्बास अंसारी भी सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेकर शामिल हुए. वह जिला जेल से शाम को शाम आए और कब्रिस्तान पर जाकर फातिहा पढ़ी. फातिहा की रस्म अदा करने से पहले अब्बास अंसारी को उनके घर फाटक पर लाया गया, जहां उन्होंने परिवार और करीबियों से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें...

वहीं, परिवार से मुलाकात करने के दौरान अब्बास अंसारी का सामना अपने बेटे अबु बक्र से भी हुआ. वहीं पिता को जाता देख अब्बास अंसारी का बेटा रोने लगा. बेटे को रोता देख अब्बास अंसारी ने मासूम से कहा कि वह आपके लिए खिलौने लेने के लिए बाहर जा रहे हैं और जल्द ही वापस आएंगे. पिता-पुत्र के बीच और क्या बातचीत हुई उसे आप ऊपर शेयर किए गए वीडियो में देखिए.

    follow whatsapp