Encounter News: शहजाद और रिजवान तो भाग गए लेकिन इन दोनों का बुरा हाल हो गया..

यूपी तक

• 07:00 AM • 01 Jun 2023

Encounter News: शहजाद और रिजवान तो भाग गए लेकिन इन दोनों का बुरा हाल हो गया..

follow google news

बुलन्दशहर में इन दो बदमाशों का हाल देख लीजिए कभी इनके नाम का डांका बोलता था. लेकिन आज ये खुद ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं. बुलन्दशहर में आधी रात चार लुटेरों के साथ स्वाट टीम और पुलिस की मुठभेड हो गयी. फायरिंग में दो बदमाश पवन और राजकुमार घायल हो गये जिनको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया और गिरफ्तार किया. वहीं बताया जा रहा है कि दो बदमाश शहजाद और रिजवान मौके से फरार होने में कामयाब रहे..

यह भी पढ़ें...

Look at the condition of these two miscreants in Bulandshahr. But today they themselves are not even able to walk properly. SWAT team and police had an encounter with four robbers at midnight in Bulandshahr. Two miscreants Pawan and Rajkumar were injured in the firing, who were admitted to the hospital by the police and arrested. It is being told that two miscreants Shahzad and Rizwan managed to escape from the spot.

    follow whatsapp