ADVERTISEMENT
EP203-The Big Crime Story : फूफा और भतीजी का रिश्ता वैसे तो एक सम्मान का रिश्ता होता है लेकिन कानपुर में एक फूफा ने अपनी भतीजी की शादी रुकवाने के लिए तरह-तरह के शर्मनाक कारनामे कर डाले उसने भतीजी के होने वाले पति के मोबाइल पर पहले मैसेज भेजें उसको जान से मारने की धमकी वाले पर्चा भेजा गोद भराई के दिन लड़की घर पर पथराव किया इस पर जब बात नहीं बनी तो उसने लड़की को बदनाम करने के लिए पूरे गांव में पोस्टर लगा दिए लड़की की शिकायत पर पुलिस ने जांच करके उसके फूफा की तलाश शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT