अयोध्या जिले में स्थित फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सीएमओ ऑफिस ने योगी आदित्यनाथ का पोस्टर लगाते हुए लिखा है कि, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम अयोध्या कैंट जाने का निर्णय लिया है.’
ADVERTISEMENT
ट्वीट में यह भी बताया गया कि, भारत सरकार ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम अयोध्या कैंट करने के निर्णय पर सहमति दे दी है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोटिफिकेशन जारी करने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है.
इस मामले पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कांग्रेस ने जहां योगी सरकार पर नाम बदलने की सियासत को लेकर चुटकी ली है, वहीं एसपी ने कहा है कि इस सरकार में सारे विकास कार्य ठप हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जीशान हैदर ने चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘योगी जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. योगी जी ने जैसे 5 साल में सिर्फ नामकरण ही किया है वैसे ही आज एक और नामकरण कर दिया है. लेकिन जो बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं, उनके बारे में भी कुछ सोच लीजिए. कानून व्यवस्था के लिए जो आपने बड़े-बड़े दावे किए थे, उनकी भी पोल खुल चुकी है.’
वहीं एसपी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी मोर्चों पर पूर्ण रूप से असफल हो गई है. विकास के सारे काम ठप हैं. समाजवादी सरकार में जो काम हुए थे, यह सरकार उन्हीं कामों का उद्घाटन कर रही है. ये सरकार स्टेशन का, शहरों का और स्टेडियम का नाम बदल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.’ पूर्व मंत्री ने आगे बोलते हुए कहा कि जनता इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार को एक दिन भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है.
ADVERTISEMENT