Mathura Janmashtami Viral : कोने में जाकर जिन खा रहा था गुटका, कैमरा पड़ते ही बोला..

यूपी तक

• 02:35 AM • 07 Sep 2023

इस साल कृष्ण जन्मोत्सव पर अष्टमी तिथि 6 सितंबर 2023 को दोपहर 03.37 से 7 सितंबर को शाम 04.14 मिनट तक रहेगी. ऐसे में जन्माष्टमी का पर्व 6-7 सितंबर दोनों दिन मनाया जाएगा.

follow google news

यह भी पढ़ें...

देश भर में आज जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस साल कृष्ण जन्मोत्सव पर अष्टमी तिथि 6 सितंबर 2023 को दोपहर 03.37 से 7 सितंबर को शाम 04.14 मिनट तक रहेगी. ऐसे में जन्माष्टमी का पर्व 6-7 सितंबर दोनों दिन मनाया जाएगा. भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के संयोग में मनाया जाता है. जन्माष्टमी के दिन भक्त बाल-गोपाल की पालकी सजाते हैं और पूरी श्रद्धा भाव से उनका श्रृंगार करते हैं

The festival of Janmashtami is being celebrated across the country today. This year, Ashtami Tithi on Krishna Janmotsav will be from 03.37 pm on 6th September 2023 to 04.14 pm on 7th September. In such a situation, the festival of Janmashtami will be celebrated on both days, 6-7 September. The birth anniversary of Lord Krishna is celebrated every year on the Ashtami Tithi of the Krishna Paksha of Bhadrapada month and coincident with Rohini Nakshatra. On the day of Janmashtami, devotees decorate the palanquin of Bal-Gopal and adorn him with full devotion.

    follow whatsapp