वाराणसी में गंगा नदी अपने रौद्र रूप में आती चली जा रही है. जिले में गंगा का स्तर लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है. वाराणसी में गंगा ने चेतावनी बिंदु को पार कर दिया है. बता दें कि ज्यादातर तटीय इलाकों और घाट किनारे रहने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. कई घाटों पर गंगा सड़कों और गलियों तक पहुंच गई है. जहां नाव चलते देखा जा रहा है, जिसमें अस्सी घाट मणिकर्णिका घाट भी शामिल है.
ADVERTISEMENT
वाराणसी के तमाम निचले इलाकों में बनी बस्तियों और कालोनियों में भी गंगा और वरुणा का पानी घुस चुका है. चाहे वह गंगा किनारे सामने घाट इलाके में बसे मारुति नगर से लेकर अन्य कॉलोनी हो या फिर वरुणा के निचले इलाके सुरैया कुनिया जैसे एक दर्जन बुनकर बाहुल्य इलाके हो. सभी जगह बाढ़ का पानी पहुंच चुका है.
(खबर की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऊपर शेयर किए गए Varanasi Tak के वीडियो को देखें.)
Varanasi Tak: ज्ञानवापी मामले में वाद मित्र को पाकिस्तान से आया फोन, मिली ये धमकी
ADVERTISEMENT