Ghaziabad Monu Chaudhary : चैंबर में घुसकर वकील को मार दी गोली, देखती रह गई पुलिस!

यूपी तक

• 03:08 AM • 31 Aug 2023

यूपी में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिती को लेकर भले ही सरकार तमाम तरह के दावे करती दिखती हो लेकिन आए दिन कहीं न कहीं से कोई ऐसी घटना सामने आती है जो इन दावों की पोल खोल देती है.

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिती को लेकर भले ही सरकार तमाम तरह के दावे करती दिखती हो लेकिन आए दिन कहीं न कहीं से कोई ऐसी घटना सामने आती है जो इन दावों की पोल खोल देती है.. यूपी में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका एक जीता जागता उदाहरण देखने को मिला गाजियाबाद में जहां सदर तहसील परिसर में दिन दहाड़े चेंबर में बैठकर खाना खा रहे वकील को अज्ञात बदमाश बेखौफ अंदाज में गोली मारकर फरार हो जाते हैं । घटना में 35 वर्षीय वकील की मौके पर ही मौत हो जाती है.. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया… और वकीलों की भीड़ वहां जमा हो गयी… आनन फानन में स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और मृतक वकील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

    follow whatsapp