विकास यादव को पकड़ने गई पुलिस ने उसकी बीवी को ही मार दिया? गाजीपुर में मचा बवाल

यूपी तक

08 Jun 2023 (अपडेटेड: 08 Jun 2023, 01:18 PM)

गाजीपुर में विकास यादव को पकड़ने गयी पुलिस की पत्नी से हुई खींचतान.

follow google news

Ghazipur News: गाजीपुर में विकास यादव नाम के एक आपराधिक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर खुद गंभीर आरोप लग गए हैं. आरोप हैं कि पुलिस संग हाथापाई में विकास यादव की पत्नी को ऐसी चोट लगी कि उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

मृतका के मृतका के देवर सोनू यादव ने बताया की रात के 2.30 बजे खानपुर एसओ अपनी टीम के साथ पहुंचे और दरवाजा को तोड़कर घर मे घुस गए. मेरे भाई को ले जाने लगे. जब मेरी भाभी ने इसका विरोध किया तो आकाश सिंह ने उसे धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई और सुबह हमें पता चला की भाई को भी गोली लगी है.

जंगीपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक बीरेंद्र यादव ने बताया कि घटना बहुत निंदनीय है. हमने मांग किया है कि दोषी पुलिकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें और उनको सस्पेंड करें. क्या है पूरा मामला, खबर की शुरुआत में शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक करके देखें.

    follow whatsapp