Guddu Muslim : Atique Ahmad के साथी गुड्डू बमबाज़ पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन..चलेगा बुल्डोजर?

यूपी तक

• 07:08 AM • 03 Dec 2023

यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने फिर से कार्रवाई करनी शुरु कर दी है.

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने फिर से कार्रवाई करनी शुरु कर दी है. बता दें कि इस हत्याकांड के आरोपी तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. वहीं अब पुलिस ने गुड्डू बमबाज और साबिर के घर पर सीआरपीसी (CRPC) की धारा-83 के तहत कार्रवाई का नोटिस भी चस्पा किया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुनादी कराई है. जानिए आगे क्या हुआ..?

Police have again started taking action against the absconding accused in the Umesh Pal murder case in Prayagraj, UP. Let us tell you that three accused in this murder case are still absconding. Now the police has also pasted a notice of action under Section 83 of CrPC at the house of Guddu Bombaz and Sabir. The police have made the announcement on the orders of the court. Know what happened next..?

    follow whatsapp