ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बाइक पर सात युवक सवार हो गए. बाइक पर इस तरह सवार होकर स्टंट करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आई और 22 हजार का चालान कर दिया. हापुड़ में यातायात माह को लेकर पुलिस सख्ती बरत रही है, इसके बावजूद कुछ लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो हापुड़ देहात के काठीखेड़ा रोड का बताया जा रहा है. हापुड़ के काठीखेड़ा गांव के हाइवे के पास 7 युवक एक बाइक पर सवार होकर स्टंट कर रहे थे. वहां से गुजर रहे कार सवार ने मामले का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है. हापुड़ में इस समय यातायात माह को लेकर बरती जा रही सख्ती का असर युवकों पर नहीं दिखाई दे रहा है.
In Hapur, the police is being strict regarding the traffic month, yet some people are flouting the rules. According to the information, the viral video is being told of Kathikheda road in Hapur countryside. Seven youths were performing stunts on a bike near the highway of Kathikheda village of Hapur.
ADVERTISEMENT