पीएम मोदी मंगलवार, 16 नवंबर को यूपी की जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सौगात देने जा रहे हैं. सुलतानपुर में पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे तो इससे न सिर्फ यूपी की जनता, बल्कि बीजेपी को भी एक सियासी फायदे की उम्मीद है. यूपी में 2022 की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में योगी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को अपनी एक बड़ी उपलब्धि की तरह पेश करने की तैयारी में हैं.
ADVERTISEMENT
हालांकि इसपर अखिलेश यादव ने भी अपनी दावेदारी की है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हुआ था और इसपर बीजेपी का कोई क्लेम नहीं बनता.
यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग के 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से गुजर रहा है. पूर्वांचल परंपरागत रूप से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है. हालांकि हले 2014 के आम चुनावों, फिर 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने पूर्वांचल के रण को अपने नाम किया था.
हालांकि, इस बार तस्वीर कुछ बदली नजर आ रही है. इसकी वजह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर हैं. राजभर ने अखिलेश यादव से गठबंधन किया है और इस समुदाय के वोटों की पूर्वांचल की राजनीति में अच्छी खासी दखल मानी जाती है.
ऐसे में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बहाने सड़क से कैसी सियासत खेली जा रही है, इसे ऊपर दिए गए वीडियो में विस्तार से समझा जा सकता है.
आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सौगात देंगे PM, जानें किन जिलों को होगा फायदा, पूरा कार्यक्रम
ADVERTISEMENT