Indrajeet Saroj on Mayawati : क्या मायावती मानेंगी इंद्रजीत की ये बात?

यूपी तक

• 05:38 AM • 02 Aug 2023

Indrajeet Saroj on Mayawati : क्या मायावती मानेंगी इंद्रजीत की ये बात?

follow google news

यह भी पढ़ें...

भाजपा को हराने के लिए जहां सभी विपक्षी पार्टियों ने इंडिया नाम का गठबंधन बनाया है लेकिन ये गठबंधन एक नेता के बिना अधूरा ही दिखता है… और अगर यूपी की बात करें तब ये बात और भी जरूरी हो जाती है. जी हां हम बात कर रहे हैं 4 बार सूबे की मुख्यमंत्री रह चुकीं बसपा सुप्रीमो मायावती की जिन्हें इंडिया गठबंधन लाने के लिए सभी कोशिशों में लगे हुए हैं. बीते दिनों जैसे ही सपा विधायक इंद्रजीत सरोज के भाजपा में जाने को लेकर चर्चा हुई इस दौरान बात करते हुए इंद्रजीत सरोज ने मायावती को इंडिया गठबंधन में आने की सलाह दे डाली…

    follow whatsapp