Jaunpur : 6 लड़कों ने घर में घुसकर नाबालिग का पहले किया अपहरण फिर की बलात्कार की कोशिश, विपक्ष ने लगा दी क्लास!

यूपी तक

• 04:32 AM • 17 Aug 2023

लोक लाज से परिजनों ने इस मामले को दबाए रखा लेकिन आज 16 अगस्त की सुबह लड़की के साथ छेड़खानी का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित लड़की की माँ ने मछली शहर कोतवाली में सभी 6 युवकों के खिलाफ तहरीर दिया

follow google news

यह भी पढ़ें...

यह घटना दो दिन पहले यानी 14 अगस्त की शाम की बताई जा रही है. लोक लाज के भय से परिजनों ने इस मामले को दबाए रखा लेकिन आज 16 अगस्त की सुबह लड़की के साथ छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पीड़ित लड़की की माँ ने मछली शहर कोतवाली में सभी 6 युवकों के खिलाफ तहरीर दिया। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में मछली शहर कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है

On August 16, after the video of molestation with the girl went viral on social media, the mother of the victim girl filed a complaint against all the 6 youths in Fish Town Kotwali. After the video went viral on social media, in a hurry, the Fish City Kotwali police registered a case under serious sections and arrested all the named accused. This case is being told of a village in Machhalishahar Kotwali area.

    follow whatsapp