ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed News: तो क्या वाकई सपा से नाराज हैं मुसलमान और अब उन्हें मायावती भी नहीं भा रहीं, क्या अब मुसलमानों के लिए 2024 में कांग्रेस है बड़ा ठिकाना, बड़ा भरोसा है? वैसे तो ये सवाल काफी वक्त से उठ रहे हैं, लेकिन अब उसका बड़ा असर भी दिखना शुरू हो गया है.
ऐसी चर्चा है कि अब सपा की साइकिल छोड़ मुस्लिम समाज के नेता हाथ के पंजे को थामने लगे हैं और इसका सबसे बड़ा उदाहरण बन गया है प्रयागराज, जहां अतीक-अशरफ के हर्श्र पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल उठ रहे थे. मुस्लिम समाज इससे खफा बताया जा रहा था. गाहे-बगाहे ये नाराजगी मुसलमानों की शब्दों में भी सुनाई देती थी, लेकिन अब शुरू हो गया है सपा से इस्तीफे का सिलसिला.
2024 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. प्रयागराज में बड़ी तादाद में सपा के मुस्लिम नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं ने समाजवादी पार्टी पर अल्पसंख्यकों की उपेक्षा का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT