कानपुर: हाईवे किनारे अवैध तरीके से खड़े वाहनों के कारण हो रहीं दुर्घटनाएं, जिम्मेदार कौन?

सूरज सिंह

• 09:59 AM • 17 Aug 2022

कानपुर देहात में लगातार हो रहे रोड एक्सीडेंट की वजह से राहगीरों की जान जा रही है. हाईवे किनारे अवैध तरीके से खड़े वाहनों के…

follow google news

कानपुर देहात में लगातार हो रहे रोड एक्सीडेंट की वजह से राहगीरों की जान जा रही है. हाईवे किनारे अवैध तरीके से खड़े वाहनों के चलते ज्यादा एक्सीडेंट की घटनाएं हो रही हैं. कानपुर देहात से दो नेशनल हाईवे निकले हैं. एक कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे और एक कानपुर नेशनल हाईवे. इन हाईवे पर रोड किनारे सैकड़ों वाहन अवैध रूप से आज भी खड़े हो रहे हैं, जबकि इन्हीं की वजह से जिले में ज्यादातर रोड एक्सीडेंट होते रहते हैं.

यह भी पढ़ें...

रोड किनारे अवैध रूप से वाहन के खड़े होने के चलते 14 अगस्त, शनिवार को डेरापुर थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे खड़े ट्रक में ओमनी वैन की टक्कर होने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना में पुलिस ने कार्रवाई की बात कही.

इससे पहले भी कई रोड एक्सीडेंट हाईवे किनारे खड़े वाहनों की वजह से हो चुके हैं, पर जो जिम्मेदार लोग हैं वो एक दूसरे पर इसकी जिम्मेदारी थोप रहे हैं.

हाईवे किनारे पेट्रोल पंप और ढाबा के बाहर तमाम गाड़ियां खड़ी रहती हैं. इसके अलावा भी कई जगहों पर हाईवे किनारे भारी वाहन खड़े रहते हैं, जिस वजह से एक्सीडेंट हुआ करते हैं.

ARTO प्रशासन मनोज कुमार का कहना है कि लगातार अभियान चलाया जाता है, जिस जगह पर हाईवे किनारे वाहन खड़े होते हैं, वो NHAI की जगह है, इस लिए उन्हें निर्देशित किया गया है कि जो अवैध वाहन हाईवे किनारे खड़े हैं, उन कार्रवाई की जाए.

(विस्तार से मामला समझने के लिए पूरा वीडियो ऊपर देखें)

कानपुर: बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर पूर्व पार्षद ने लगाया जुगाड़, Video वायरल

    follow whatsapp