कानपुर देहात (Kanpur Dehat News) स्थित रसूलाबाद कस्बे की सीएचसी की कथित बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं. अखिलेश ने सीएचसी की कथित बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से 3 तस्वीरें अपलोड की हैं.
ADVERTISEMENT
इस सीएचसी की यूपी तक ने पड़ताल की तो पता चला कि अस्पताल का लिफ्ट खराब है. अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिला मरीजों को सीढ़ियों पर चढ़कर इलाज के लिए जाना पड़ता है.
अस्पताल के बाहर तालाब जैसा मंजर देखने को मिला. वहीं कई एंबुलेंस कबाड़ की स्थिति में खड़ी हैं.
वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित सक्सेना का कहना है कि बारिश के मौसम में यहां पानी भर जाता है, क्योंकि बाहर का जो नाला है वो ज्यादा ऊंचा है और हमारे अस्पताल का ग्राउंड कम ऊंचा है, इस समस्या से हमने अधिकारियों को अवगत कराया है.
इस खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर पूरा मामला विस्तार से देखें.
कानपुर: बीच सड़क पर बेटे ने लाठी से मां-बहन को बेरहमी से पीटा, Kanpur Tak पर देखें मामला
ADVERTISEMENT