Kanpur Tak: सेंट्रल GST टीम ने लगन साड़ी के ठिकानों पर मारा छापा, जांच शुरू

सिमर चावला

• 11:47 AM • 01 Sep 2022

टैक्स चोरी और अन्य गड़बड़ियों को लेकर इन दिनों केंद्रीय एजेंसियां काफी सक्रिय हैं. इसी क्रम में मंगलवार को कानपुर (Kanpur Tak) में श्री लगन…

follow google news

टैक्स चोरी और अन्य गड़बड़ियों को लेकर इन दिनों केंद्रीय एजेंसियां काफी सक्रिय हैं. इसी क्रम में मंगलवार को कानपुर (Kanpur Tak) में श्री लगन साड़ी के कई प्रतिष्ठानों और आवास पर सेंट्रल जीएसटी टीम ने छापेमारी की.

यह भी पढ़ें...

Kanpur News: किदवई नगर, नयागंज और फजलगंज स्थित श्री लगन साड़ी के प्रतिष्ठानों और आवास पर सेंट्रल जीएसटी टीम ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने कई अहम दस्तावेज सील किए. हालांकि, अभी तक जांच में स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने रुपये की टैक्स चोरी की गई है.

इस छापे से सरकार का एक संदेश व्यापारियों को स्पष्ट है कि वे अपने दस्तावेज दुरुस्त रखें. टैक्स चोरी बिल्कुल न करें और सरकार का जितना भी टैक्स बकाया है उसे जमा कर दें.

कानपुर: दबंगों ने युवक को मुर्गा बनाकर जमकर पीटा, Kanpur Tak पर जानिए पूरा मामला

    follow whatsapp