दुनिया में अपनी जादूगरी का परचम फहराने वाले कानपुर के मशहूर जादूगर ओपी शर्मा (OP Sharma) का शनिवार रात को निधन हो गया. वह कानपुर में किडनी की बीमारी के चलते फॉर्चून हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां उनकी मौत हो गई. वह काफी समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. ओपी शर्मा ने 76 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
ADVERTISEMENT
ओपी शर्मा कानपुर जिले के बर्रा में रहते थे. ओपी शर्मा मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले थे. वह कानपुर में स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री में कम करने आए थे और यहीं से फिर जादूगर बन गए.
उन्होंने अपनी जिंदगी में पूरी दुनिया में 34 हजार से ज्यादा जादू के शो किए थे. उनके छोटे बेटे सत प्रकाश शर्मा भी जूनियर ओपी शर्मा कहे जाते हैं, वह भी जादू करते हैं. ओपी शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी हैं.
बता दें कि ओपी शर्मा समाजवादी पार्टी की तरफ से कानपुर में गोविंद नगर से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. ओपी शर्मा का जादू से इतना लगाव था कि उन्होंने बर्रा में अपने मकान का नाम भी भूत बंगला रखा था.
इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.
कानपुर: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार! पुलिस ने मारा छापा तो छिपने लगीं लड़कियां
ADVERTISEMENT