कानपुर (Kanpur News) जिले के जाजमऊ इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई करने को उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. यह तीनों मजदूर युवा थे.
ADVERTISEMENT
सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे 3 मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए थे. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में तीनों मजदूरों को हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. मामले में मृतकों के परिजनों ने टेनरी प्रबंधक पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं.
बता दें कि 2 महीने पहले ही बिठूर इलाके में एक सीवेज टैंक की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई थी.
कानपुर में पिछले 5 सालों में एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों की इसी तरह सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान मौत हो चुकी है.
सेप्टिक टैंक की सफाई कराने वाले ठेकेदार बगैर सेफ्टी उपकरणों के मजदूरों से टैंक साफ कराते हैं और प्रशासन से पोस्टमॉर्टम कराकर मजदूरों को मुआवजा दिलाने तक अपनी ड्यूटी निभाते हैं.
इस मामले को विस्तार से जानने के लिए खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.
कानपुर: भू-माफिया की शिकायत करना बुजुर्ग को पड़ा भारी, दंबगों ने घर पर बोला हमला
ADVERTISEMENT