ADVERTISEMENT
कानपुर में बीजेपी पार्षद और उनके पति द्वारा पीट पीट कर सिख युवक को अधमरा कर देने का मामला लगातार अब बढ़ता जा रहा है. आरोप है कि कानपुर में बीजेपी पार्षद सौम्या शुक्ला और उनके पति ने गाड़ी की टक्कर को लेकर एक सिख समुदाय के युवक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. एक तरफ इस मामले में जहां बीजेपी पार्षद के पति पर 25 हजार का इनाम घोषित हो चुका है तो वहीं अब बीजेपी के नेताओं और समर्थकों ने भी मोर्चा खोल दिया है.
In Kanpur, the case of a Sikh youth being beaten to death by a BJP councilor and her husband is increasing day by day. It is alleged that in Kanpur, BJP councilor Soumya Shukla and her husband beat a Sikh community youth to death over a vehicle collision. On one hand, in this case, where a reward of Rs 25,000 has been declared on the husband of the BJP councilor, on the other hand, now the BJP leaders and supporters have also opened their front.
ADVERTISEMENT