Kanpur Viral: BJP पार्षद मारपीट मामले को लेकर पार्टी हो गए दो फाड़?

यूपी तक

• 09:31 AM • 29 Sep 2023

Kanpur Viral: BJP पार्षद मारपीट मामले को लेकर पार्टी हो गए दो फाड़?

follow google news

यह भी पढ़ें...

कानपुर में भाजपा नेता द्वारा मेडिकल स्टोर मालिक की पिटाई के मामले में अब जमकर राजनीति हो रही है इस घटना के चलते भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से दो गुटों में बटती दिख रही है. एक तरफ जहां महाना गुट के नेताओं ने आरोपियों की पैरवी करने के लिए कमिश्नर ऑफिस के सामने हंगामा किया तो नहीं बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि कमिश्नर ऑफिस जाने वाले भाजपा नेता नहीं हो सकते.

There is now a lot of politics going on in the matter of beating of a medical store owner by a BJP leader in Kanpur. Due to this incident, the Bharatiya Janata Party once again seems to be divided into two groups. On one hand, leaders of the Mahana faction created a ruckus in front of the Commissioner’s office to defend the accused, while BJP MP Satyadev Pachauri said that it cannot be a BJP leader who goes to the Commissioner’s office.

    follow whatsapp