ADVERTISEMENT
विश्व कप 2023 के फाइनल के महामुकाबले के लिए देश भर में पूजा-पाठ दुआओं का दौर जारी है । इसी कड़ी में अब किन्नर अखाड़े भी कूद पड़ा है ।किन्नर अखाड़े ने भी टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा अर्चना व प्रार्थना की है । किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर प्रदेश अध्यक्ष व किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्या नंद गिरी के नेतृत्व में किन्नर अखाड़े में किन्नर समाज के लोगों ने टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा अर्चना की है और अखंड ज्योत जलाई है अखाड़े में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया साथ ही टीम इंडिया को चीयर किया है । मीडिया से बात करते हुए किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी ने कहा कि हमने टीम इंडिया की जीत का जश्न शुरू कर दिया है । और अखंड ज्योत भी जलाई है, उन्होंने कहा कि जब तक इंडिया जीत नहीं जाती है ज्योत जलती रहेगी और हम लोग पूजा अर्चना करते रहेंगे साथ ही इंडिया जिस तरह से पाकिस्तान को पछाड़ा और धूल चटाई है इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को भी इंडिया 20 साल बाद धूल चटाएगा और 20 साल पहले अपनी हार का बदला पूरा करेगा।
People of the Kinnar community have offered prayers for the victory of Team India and lit Akhand Jyot, organized bhajan kirtan in the arena and also cheered Team India. Talking to the media, Mahamandaleshwar Kaushalya Nand Giri of Kinnar Akhara said that we have started celebrating the victory of Team India. And the unbroken flame has also been lit, he said that until India wins, the flame will continue to burn and we will continue to worship.
ADVERTISEMENT